WPL Auction 2024: WPL 2024 ऑक्शन के लिए इस बार कुल 165 महिला क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए दिया नाम। इनमें 61 विदेशी और 104 भारतीय खिलाड़ी हैं।
9 दिसंबर से मुंबई में महिला प्रीमियर लीग(WPL) के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इस बार कुल 165 महिला क्रिकेटरो ने WPL 2024 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 61 विदेशी और 104 भारतीय खिलाड़ी है।165 क्रिकेटरों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं और कुल कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 56 और अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 109 हैं।
WPL Auction 2024: किसके पास है कितने खिलाडी
WPL Auction 2024 में पांच टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा 30 स्टॉल प्राप्त है जिसमें नौ स्टॉल विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। 50 लाख रुपये सर्वोच्च रिजर्व प्राइस है, जिसमें दो खिलाड़ियों-किम गार्थ और डींड्रा डॉटिन ने टॉप ब्रैकेट में स्थान प्राप्त करने का विकल्प चुना है, इस बार के ऑप्शन में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए तक है।
मुंबई इंडियंस पिछले साल की विजेता टीम रही है और उनके पास अभी 13 खिलाड़ी मौजूद है उसमें से पांच खिलाड़ी विदेशी हैं। फ्रेंचाइजी ने अब तक 11.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उसके पर्स में 2.21 करोड़ रुपये बाकी है टीम के पास अभी पांच खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है और इसमें एक विदेशी खिलाड़ी है।