WPL Auction 2024 के लिए 165 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रशन जिसमे से 104 भारतीय खिलाड़िया है

WPL Auction 2024: WPL 2024 ऑक्शन के लिए इस बार कुल 165 महिला  क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए दिया नाम। इनमें  61 विदेशी और 104 भारतीय खिलाड़ी हैं। 

9 दिसंबर से मुंबई में महिला प्रीमियर लीग(WPL) के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इस बार कुल 165 महिला क्रिकेटरो ने WPL 2024 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 61 विदेशी और 104 भारतीय खिलाड़ी है।165 क्रिकेटरों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं और कुल कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 56 और अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 109 हैं

WPL Auction 2024: किसके पास है कितने खिलाडी

WPL Auction 2024 में  पांच टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा 30 स्टॉल प्राप्त है जिसमें नौ स्टॉल विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। 50 लाख रुपये सर्वोच्च रिजर्व प्राइस है, जिसमें दो खिलाड़ियों-किम गार्थ और डींड्रा डॉटिन ने टॉप ब्रैकेट में स्थान प्राप्त करने का विकल्प चुना है,  इस बार के ऑप्शन में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए तक है।

दिल्ली कैपिटल्स के पास 2024 WPL के लिए 15 खिलाड़ी टीम में उपलब्ध है। इनमें से पांच विदेशी खिलाड़ी है। फ्रेंचाइजी ने अब तक 11.25 करोड़ पर खर्च किए है और अभी इनके पास 2.25 करोड़ शेष बचे हुए है। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के पास तीन स्लॉट खाली है जिसमें से एक विदेशी है।
इसी तरह गुजरात जायंट्स में अभी 8 खिलाड़ी है और उसमें से तीन विदेशी खिलाड़ी है। फ्रेंचाइजी के पास अभी 5.95 करोड रुपए बाकी है।और उनके पास 10 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है जिसमे तीन विदेशी खिलाड़ी भी है।

मुंबई इंडियंस पिछले साल की विजेता टीम रही है और उनके पास अभी 13 खिलाड़ी मौजूद है उसमें से पांच खिलाड़ी विदेशी हैं। फ्रेंचाइजी ने अब तक 11.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उसके पर्स में 2.21 करोड़ रुपये बाकी है टीम के पास अभी पांच खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है और इसमें एक विदेशी खिलाड़ी है।

WPL 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में अभी तीन विदेशी सहित 11 खिलाड़ी हैं।इस टीम के पास अभी 3.35 करोड रुपए बाकी है और फ्रेंचाइजी ने अब तक 10.15 करोड रुपए खर्च किए हैं। टीम के पास 7 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है और उसमें से तीन खिलाड़ी विदेशी है।
यूपी वॉरियर्स की टीम के पास अभी 5 विदेश खिलाड़ियों सहित 13 खिलाड़ियों का दल है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उसके अभी भी 4 करोड़ रुपये बाकी है। फ्रेंचाइजी के पास एक विदेशी खिलाडी के साथ पांच खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है।

Leave a Comment

Exit mobile version