Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India, वीवो का ये तगड़ा स्मार्टफोन 12 GB रैम के साथ आने वाला है, जानिए इसके फीचर्स

Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: वीवो अपने X सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्दी ही लेकर आ रहा है। इस स्मार्टफोन के कुल 2 वेरिएंट आपको लॉन्च में देखने को मिल जाएंगे। चीन में वीवो X100 और वो X100 प्रो को हाल ही में लॉन्च किया गया है। उसके बाद अभी वीवो ने बताया कि जल्दी ही इन दोनों स्मार्टफोन फ़ोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। पावरफुल प्रोसेसर ‘मीडिया टेक डाइमेंसिटी 9300’ इस फोन में देखने को मिलेगा। आर्टिकल में आपको इस फोन के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Vivo X100 Pro 5G Display

वीवो कंपनी बेहतरीन डिस्पले क्वालिटी के साथ वीवो X100 Pro 5G आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच के बड़े साइज का स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसकी पिक्सल डेंसिटी (453 PPI) और रेजोल्यूशन साइज 1260×2800 है। फोन को स्मूथ बनाने के लिए इसके अलावा इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। इसमें Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी डाला गया है।

Vivo X100 Pro 5G Camera

Vivo X100 Pro 5G का कैमरा काफी बेहतरीन है। Vivo के इस फ़ोन का कैमरा DSLR को भी चेलैंज देता है।इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 4.3x डिजिटल जूम के साथ मिल मिलता है।वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए प्राइमरी कैमरे से 8K @30fps की क्वालिटी रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।इसमें LED फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। सामने की तरफ 32 MP का वाइड एंगल लेंस भी सेल्फी के लिए इस फोन में दिया गया है।

Vivo X100 Pro 5G Processor

Vivo X100 Pro 5G में आपको MediaTek Dimensity 9300 का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है।पिछले जेनरेशन से लगभग 8% ज्यादा क्वालिटी वाला जो की, 8 कोर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
Vivo X100 Pro 5G Charger & Battery
अगर Vivo के इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बैटरी की बात करे तो इसके अंदर आपको 5400 mAh की बैटरी मिल जाती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में केवल 35 मिनट का वक़्त लगता है क्योकि इसके अंदर 100W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable दिया गया है। साथ ही फ़ोन को आप लगातार 12 घंटे तक चला सकते है।
Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India & Price
टेक्नोलॉजी के जानकारों का मानना है की Vivo X100 Pro 5G को Vivo कंपनी 14 दिसम्बर को ग्लोबल मार्किट में कॉस्टमर्स के लिए लांच कर सकती है। इससे पहले केवल अभी तक इसको चीन में ही पेश किया गया है।

Vivo X100 Pro 5G की प्राइस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन आपको बता दे की चीन में Vivo X100 Pro को 4,999 Yuan और Vivo X100 को 3,999 Yuan के कीमत पर लॉन्च किया गया था। इससे मोबाइल जानकारों का अनुमान है की भारत में इन फ़ोन दोनों की कीमते 45,000 रुपए से लेकर 57,000 रुपए तक हो सकता है।

Leave a Comment

Exit mobile version