Viral Video को एक्स जिसको पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उसपर यह वीडियो @musafir_vj नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है।
आपने कई जोड़ियों को मंडप में फेरे लेते हुए देखा होगा। आमतौर पर शादी के मंडप में फेरे लेते हुए आपने केवल दूल्हे और दुल्हन को देखा होगा, लेकिन एक ऐसा Viral Video सामने आया जिसमे आपको एक दूल्हे के साथ चार दुल्हन फेरे लेते नज़र आ रहे है,लेकिन इस वीडियो की पुस्टि Taazaa Khabar 24 नहीं करता है।हलाकि भारत के शादी में दो लोगो और उनके परिवार का मेल देखने को मिलता है। लेकिन आज के समय शादी के मायने बदल चुके या फिर धीरे-धीरे बदल रहे है।कभी-कभी सैम लैंगिग शादी के मामले भी सुनने को मिलते है, हालांकि ऐसा मामला बहुत काम ही होता है।
सारथी मेरे रथ को खाई के तरफ ले चलो...🤐 pic.twitter.com/n9bYlCOtMS
— मुसाफिर 🚶vk (@musafir_vj) December 7, 2023
आमतौर पर शादी करने वाले लड़के-लड़किया ही होते है। या फिर दो लड़के या दो लड़किया लेकिन इस प्रकार के शादियों को भारत में सरकार के तरफ से मान्यता नहीं प्राप्त है। लेकिन जो, Viral Video सामने आया है वह इनसे भी बढ़कर है। एक्स जिसको पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उसपर यह वीडियो @musafir_vj नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है। जिसका कैप्शन है, ‘सारथी, मेरे रथ को खाई तक ले चलो’
Viral Video में दिख रहा है की, चार दुल्हनो के साथ एक ही मंडप में 1 दूल्हा फेरे लेते हुए नज़र आ रहा है। वीडियो में फिल्म ‘धड़कन’ का गाना ‘दूल्हे का सेहरा’ बज रहा है, दूल्हे की खुशी उसके चेहरे से साफ नज़र आ रही है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसके कमेंट सेक्सॉन में लोगो का रिएक्शन आना शुरू हो गया।