Urfi Javed News :उर्फी जावेद का instagram अकाउंट सस्पेंडेड होने की जानिए क्या है वजह,उर्फी ने शेयर किया screenshort.

Urfi Javed News : उर्फी जावेद ने हाल में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शार्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंडेड कर दिया गया है।

urfi javed news

Urfi Jave News: सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाली ऊर्फी जावेद एक बार फिर खबरों में है। और इस बार वजह उनकी कोई ड्रेस या उनका कोई बयान नहीं है। बल्कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसको सस्पैंड कर दिया गया है और ऊर्फी जावेद ने स्क्रीनशॉट खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,और उर्फी जावेद ने यह स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें उनके अकाउंट के सस्पेंड की बात कही गई है। हालांकि उनका अकाउंट दिख रहा है,यानी कि उन्होंने अपना अकाउंट रिकवर कर लिया है।

आखिर क्या वजह थी?

Urfi Jave News:इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड करने की ओर से मेटा ने कहा है। जिसमे कुछ नॉर्मल एडवाइजरी है, मैसेज में यह लिखा गया है की कम्यूनिटी गाइडलाइंस फॉलो न करने की वजह से उनका अकाउंट सस्पेंड हुआ है। उर्फी जावेद के फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरस होते रहते हैं। कई लोग उनको पसंद करते हैं तो कई लोगों को ट्रोल भी करते हैं।यहाँ तक की ऊर्फी जावेद को जान से मारने से लेकर रेप करने तक की बात की गई है। वही उर्फी को अब ट्रोल्स से कोई फरक नहीं पढता। वो अक्सर ट्रोलर्स को अपने बेबाक जबाबो से सबकी बोलती बंद कर देती है।

Leave a Comment