The Archies movie: फाइनली जिस मूवी का इंतज़ार पूरा देश बेसब्री से कर रहा था। वह मूवी Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है। स्टार्स किड्स से सजी इस मूवी को देखने के लिए लोग कितने बेकरार थे ये बताने की जरुरत नहीं है। इस बेकरारी की वजह कुछ और नहीं, बल्कि वे तीन स्टार्स किड्स है जो बॉलीवुड के अगले स्टार्स बन सकते है।
The Archies: कहानी
‘The Archies’ मूवी की कहानी एकदम सिंपल है। जोया ने इस सिंपल कहानी में रंग भरने की कोशिश की है लेकिन उनका डायरेक्शन बिल्कुल फीका रहा है। 10 से 15 मिनट की फिल्म देखकर आपको पता चल जाएगा कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म की शुरुआत होती है, Archies यानी ‘अगस्तय नंदा’ के अपने छोटे से हिल स्टेशन ‘रिवर डेल’ के इतिहास बताने से ‘रिवर डेल’ को एक एंग्लो इंडियन कपल ने भारत की आजादी से पहले बसाया था। आजादी के बाद कई लोग विदेश चले गए।लेकिन बचे हुए कुछ लोग इस खूबसूरत हिल स्टेशन में ही रह गए। ‘रिवर डेल’ के बीचो-बीच एक ग्रीन पार्क नाम की जगह है। जिसको की सबसे पहले बसाया गया था। यहां हर बच्चे के 5 साल का होने पर एक पेड़ लगाया जाता है।
आर्चिज की दोस्त हैं खुशी कपूर,मिहिर आहूजा, वेदांग रैना युवराज मेंडा और डॉट इसके अलावा वेरोनिका लाज जो की ‘सुहाना खान’ है, आर्चिज की सबसे खास दोस्त है। जिससे कि वह अपना दिल भी लगा चुके हैं। वेरोनिका 2 साल के बाद लंदन से वापस ‘रिवर डेल’ आई है। वेरोनिका लाज अपने दोस्तों के साथ पढाई और मस्ती में लगी हुई है तो वही उनके पिता हीराम लॉज का कुछ और ही प्लान है।
हीराम लॉज एक बड़े बिजनेस मैन है जो की ‘रिवर डेल’ में एक बड़ा सा प्लाजा बनाना चाहते हैं। इसकी लोकेशन के तौर पर उन्होंने ग्रीन पार्क को चुना है इसकी वजह से टाउन में रह रहे लोगों को दिक्कत होना लाज़मी है,ऐसे में आर्चिज और उसके दोस्त कैसे ग्रीन पार्क को बचाते हैं यही पूरी फिल्म की कहानी है।
The Archies: कास्ट रिव्यु
The Archies movie cast एक्टिंग की बात करें तो पहली फिल्म को देखते हुए अगस्त्य, सुहाना और खुशी तीनों ने एवरेज काम किया है। तीनो दुनिया के सबसे बड़े एक्टिंग स्कूल से पढ़कर आए हैं। लेकिन वह पढ़ाई फिल्म में कहीं देखने को नहीं मिलती। फिल्म में कही-कही एक्टिंग या तो क्रींज लगती है या फिर बिलकुल सपाट, हालांकि कई लोगों को या फिल्म अच्छी भी लग सकती है।कुल मिलाकर ‘आर्चिज’ वन टाइम वॉच फिल्म है लेकिन इससे ज्यादा उम्मीद करना बेकार है।