Salaar box office collection day 1: जवान, पठान और तारा सिंह को पछाड़ बाहुबली प्रभास ने दुनिया भर में कमा लिए हैं इतने करोड, यह साल सालार के नाम

Salaar box office collection day 1: ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद मानो प्रभास का जादू देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन फिल्म ’सालार’ के साथ प्रभास ने दिखा दिया है कि, उनका भी जलवा कम नहीं है।

‘Salaar’ को 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। इसके बाद मानो थिएटर में इस फिल्म में धमाल मचा रखा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई के साथ 2023 की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म का ‘टाइटल’ अपने नाम कर लिया है।
salaar review

Salaar box office collection day 1: इससे पहले प्रभास की फिल्म ’आदिपुरुष’ के नाम यह रिकॉर्ड था। अपने डायलॉग और स्क्रीन प्रेजेंटेशन के चलते इस फिल्म ने गालियां तो बहुत खाई थी। लेकिन उसने काफी रिकॉर्ड भी बनाए थे।और ’आदिपुरुष’ ने पहले दिन की कमाई से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था। लेकिन प्रभास ने अपने ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

salaar box office collection day 1
salaar

Salaar box office collection day 1

Salaar box office collection और लोगों के बीच फिल्म के प्रति उत्साह को देखते हुए लगता है।कि, प्रभास में ‘सालार’ के जरिए अपना स्ट्रांग कम बैक कर लिया है। ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की एक के बाद एक कई फिल्मे पर्दे पर अच्छा नहीं कर रही थी। हाल ही में ‘आदिपुरुष’ ने भी प्रभास के फैंस को काफी निराश किया था। लेकिन उनकी फिल्म ‘सालार’ पर उनके फैंस की नजरे काफी दिनों से थी। 

यह Salaar box office collection प्रभास के फैंस के लिए काफी खुशी लेकर आई होगी। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर सालार के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Salaar box office collection day 1- 175 करोड रुपए से ज्यादा हो सकता है। 23 दिसंबर की शाम यानी आज सही आंकड़ा सामने आ जाएगा।

Leave a Comment