Ranbir Kapoor Film Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है.रिपोर्टर्स की माने तो इस फिल्म को रणबीर से पहले महेश बाबू का ऑफर किया गया था.
Ranbir Kapoor Film Animal: रणबीर कपूर की फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म “Animal ” के प्रमोशन में काफी व्यस्त है. हाल में रणवीर फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में भी पहुंच गए थे जहां उनकी फिल्म के लिए एक इवेंट का आयोजन भी किया गया था.महेश बाबू ने प्रमोशनल इवेंट में रणबीर कपूर की तारीफ भी की है.
क्या रणबीर कपूर से पहले महेश बाबू हो ऑफर की गई थी फिल्म ?
इस बीच, इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा है कि महेश बाबू को एक फिल्म पेश की थी लेकिन वह ‘Animal नहीं थी बल्कि उस फिल्म का नाम ‘Devil’ था. उन्होंने कहा महेश ने फिल्म को रिजेक्ट तो नहीं किया है लेकिन यह फिल्म किसी कारणवश कंप्लीट नहीं किया जा सकता।
रिपोर्टर्स के मुताबिक महेश बाबू का मानना था की फिल्म की स्क्रिप्ट उनको अपने और अपने दर्शको के लिए सही नहीं लग रही थी. महेश बाबू ने संदीप को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा क्योंकि उन्हें लग रहा था की फिल्म का विषय बहुत गहरा है.उसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की स्क्रिप्ट बदलने और ‘ANIMAL’ में रणबीर कपूर को कास्ट किया जिसमें उनको मुख्य भूमिका निभाने का रोल दिया।
रणबीर कपूर को भारत का बेस्ट एक्टर बताते हुए महेश बाबू ने यह भी खुलासा किया है कि वह रणबीर कपूर के बहुत बड़े प्रशंसक है. आपको बता दे की रश्मिका मंदना जो साउथ की एक्ट्रेस है वह भी आपको रणबीर कपूर के साथ ‘ANIMAL’ फिल्म में नज़र आएगी। फिल्म में अनिल कपूर बॉबी देओल अहम भूमिका में है. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है.
Also Read: December 2023 Movies: कई शानदार फिल्मे होने वाली है रिलीज़- प्रभाश की “सलार”से लेकर विक्की की “सैम बहादुर”