OPPO A59 5G का प्राइस इंडिया में ₹14,999 रखा गया है। जिसको कि आप OPPO के ऑफिशल स्टोर,अमेजॉन फ्लिपकार्ट एंड अदर रिटेल शॉप पर वहां से इसको खरीद सकते हैं। ग्राहकों को इस पर 1,500 तक का कैशबैक और और कुछ सिलेक्टेड बैंको पर 6 महीने के लिए आपको NO-COST EMI भी मिल जाता है।
OPPO A59 5G नाम के इस स्मार्टफोन को ओप्पो कंपनी ने अपने A सीरीज लाइन अप के तहत लॉन्च किया है। इसकी कीमत भारतीय बाजारों में ₹14,999 रखी गई है। OPPO A59 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले के चारों तरफ,किनारो पर बड़े बेजेल्स है। इस फोन में आपको वॉटर ड्रॉप नॉच-स्टाइल डिस्पले कैमरा सेल्फी के लिए देखने को मिलता है। इस फोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ इसको 7nm प्रोसेस पर बनाया गया है।
OPPO A59 5G कीमत
OPPO ने OPPO A59 5G स्मार्टफोन को दो कलर में लॉन्च किया है जिसमें की सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक कलर के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस फोन के दो वेरिएंट डिवाइस लॉन्च किए गए हैं जिस्म की आपको ₹14,999 में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट और ₹16,999 में आपको 6GB रैम और 128GB वाले टॉप एंड वेरिएंट देखने को मिल जाता है.
ऑफलाइन रिटेल स्टोर और अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए भी इस OPPO A59 5G फोन को खरीद सकते हैं। 25 दिसंबर से यह फोन मार्केट मैं उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही ओप्पो ने यह भी घोषणा की है कि, ग्राहकों को ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से ₹1500 तक की छूट मिलेगी इसके लिए ग्राहकों को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंकऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड, एसबीआई कार्ड और एयू फाइनेंस बैंक के जरिए खरीदारी करनी होगी।
OPPO कंपनी ग्राहकों के लिए ₹1,699 से शुरू होने वाले डाउन पेमेंट के साथ-साथ नो कॉस्ट ईएमआई भी प्रस्तुत कर रही है।
OPPO A59 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
अगर OPPO A9 5G फोन की कैमरे की बात करें तो इसके पीछे साइड में दो रिंग जो की हल्का उभरा हुआ है पहले रिंग में आपको प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है और वहीं दूसरी रिंग में सेकेंडरी सेंसर और एलईडी फ्लैशलाइट उपलब्ध है। इसके पावर बटन को डिवाइस के राइट साइड एवं डिवाइस के लेफ्ट की ओर वॉल्यूम और सिम कार्ड ट्रे को रखा गया है।
OPPO A59 5G स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का बोकेह कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का लेंस है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी अनुभव के लिए मल्टी-फ्रेम शोर में कमी के साथ-साथ स्पष्ट रात की तस्वीरें सुनिश्चित करने वाला एक अल्ट्रा नाइट मोड भी है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में IP54 डस्ट प्रूफ प्रोटेक्शन मिलता है।
OPPO A59 5G with MediaTek Dimensity 6020, 5,000mAh battery launched in India: price, specs https://t.co/m8SY9EruSz
— 91mobiles (@91mobiles) December 22, 2023
इस फोन के अंदर आपको LCD डिस्पले देखने को मिल जाता है जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें अधिकतम ब्राइटनेस 720 नीट्स का है। चिपसेट में 2.0 GHz पर क्लॉक किए गए 6 कोरटेक्स A55 कोर और 2.20 GHz पर क्लॉक किए गए दो कोरटेक्स A76 कर मौजूद है।
Recent Posts
- Manish Kashyap News : 9 महीने बाद जेल से रिहा, निलते ही बिहार सरकार पर लगाए…
- IPL 2024 से बहार हो सकते है, सुर्खियों में रहने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या
- Salaar box office collection day 1: जवान, पठान और तारा सिंह को पछाड़ बाहुबली प्रभास ने दुनिया भर में कमा लिए हैं इतने करोड, यह साल सालार के नाम
- Salaar Review : मूवी कम महाभारत ज्यादा है, सालार ने कराइ बाहुबली की वापसी,बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है सालार
- OPPO A59 5G भारत में हुआ लॉन्च जाने इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइसOPPO A59 5G