Manish Kashyap News : 9 महीने बाद जेल से रिहा, निलते ही बिहार सरकार पर लगाए…

Manish kashyap news: 9 महीना तक जेल में रहने के बाद बिहार के यूट्यूबर मनिष कश्यप(Manish kashyap) जेल से रिहा हुए हैं। मनीष के समर्थको की भीड़ रिहाई से पहले बेउर जेल के बाहर पहुंच गई थी। आपको बता दे की, मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल में रखा गया था। मनीष कश्यप को समर्थको ने फूल मला पहनकर उनका स्वागत किया। इसी दौरान मनीष कश्यप जेल के बाहर आते ही बिहार सरकार पर कुछ टिप्पणी कर दी।

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप(Manish kashyap) को पटना हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद उनको रिहा कर दिया गया। 9 महीने के बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली है, उनको बिहार के बेऊर जेल में रखा गया था। इसके पहले कोर्ट के आदेश अनुसार मनीष कश्यप को तमिलनाडु में जेल लेकर जाना था। मगर,पटना सिविल कोर्ट ने अपना फैसला बदल लिया और मनीष कश्यप को बिहार में ही रखा गया।

Manish Kashyap News: बिहार सरकार पर कहा

जेल के बाहर पहले से ही मनीष के समर्थकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी थी। मनीष कश्यप(Manish kashyap) के बाहर आते ही समर्थकों द्वारा मनीष को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसी दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए मनीष ने एक पत्रकार से कहा। बिहार में कंस की सरकार चलाई जा रही है। मनीष ने कहा बिहार में बहुत सारे कंश है, जिनकी वजह से मैं 9 महीने तक जेल में रहा। मेरे खिलाफ साजिश की गई थी।

manish kashyap news
मनीष ने कहा यह सजा मुझे नेताओं ने दी थी, कोर्ट ने नहीं। मेरे ऊपर एनएसए लगा दिया गया था, जिसको की कोर्ट ने रद्द कर दिया। मनीष ने कहा जितनी भी भीड़ यह मौजूद है, उनकी आंखों में जो भी उम्मीद है। वह मैं पूरी करने की कोशिश करूंगा। जो भी मेरे भाग्य में होगा, वह होगा।

Leave a Comment