ORRY का क्या है असली काम और नाम

ORRY: बॉलीवुड के चेहरों की तरफ नजरे जाना या उनके बारे में जानना तो ठीक है, लेकिन अगर कोई शख्स फिल्मी ना होकर भी फिल्मी सितारों से ज्यादा फुटेज ले जाए,हर जगह सेंटर आफ अट्रैक्शन बन जाए,तो आप क्या कहेंगे हालांकि ऐसे शख्स बहुत कम ही होते है। लेकिन ऐसे ही एक शख्स है ORRY उर्फ़ रहान अवतर मणि।

ORRY

आखिर कौन है ORRY ?

बॉलीवुड की कोई पार्टी कोई जन्मदिन कोई आउटिंग इस आदमी के बिना होती ही नहीं है फिल्मी सितारों की और खासकर जितने भी स्टार किड्स की ब्रिगेड है उनकी पोस्ट और रील्स में ORRY छाए रहते है।और इसीलिए हर तरफ चर्चा का विषय है,अगर आप गूगल खंगाले तो हो सकता है आपको जितनी खबरे स्टार किड्स की देखने को ना मिले जितना आपको ओरी के बारे में देखने को मिलेगा। 

orry
orry
orry
orry

हाल ही में जब करण जौहर ने अपने शो में अनन्य पांडे और सारा अली खान से अचानक यह पूछ लिया की ORRY कौन है ?तो दोनों हंसने लगे हालांकि ओरी का कुल परिचय दोनों मिलकर बस इतना ही दे पाए की ओरी एक फनी इंसान है और बहुत अच्छा है, उसका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। इसके साथ ही करन ने जब यह पूछा की ORRY करते क्या है? अनन्या ने कहा कि वह अपने ऊपर काम करते हैं या सुनकर करन जौहर, सारा और अनन्या तीनों हस पड़े। 

ORRY करते क्या है ?

ORRY ने भी इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने ऊपर काम करते हैं यानी कि अपनी वेल बीइंग और अपनी पर्सनालिटी को ग्रूम करने के लिए वह कई चीज करते हैं लिहाजा लोगों के लिए यह एक मिस्ट्री की ORRY क्या करते है। लेकिन हम आपको बता देते है की ओरी करते क्या है ?

ORRY मुकेश अंबानी के फैशन ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। उनके लिए स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर है कई इंटरनेशनल ब्रांड को वह इंडिया में लीड करते हैं और उनकी कोलेब्रेशन के लिए काम करते हैं। यानी आप कह सकते हैं  सीधा-सीधा की ORRY बड़े बिजनेसमैन के बेटे होने के साथ-साथ मुकेश अंबानी के लिए भी काम करते है। 

orry

हर कोई लेता है selfie .

यही वजह है कि नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मरचेंट से लेकर के बॉलीवुड का कोई ऐसा स्टार किड्स या कोई ऐसा स्टार नहीं है जो ओरी के बिना पार्टी में दीखता हो ओरी हर पार्टी की जान है।

साथी यह भी कहा जाता है कि ओरी क्योंकि स्वभाव से एक बहुत ही अच्छे विनम्र और दोस्ताना किस्म के इंसान है और यह भी वजह है कि वह हरदिल अजीज हैं आप कह सकते हैं कि वह बॉलीवुड के जगत मित्र है, ऑल टाइम फ्रेंड है, ऑल वेदर फ्रेंड है, ऑल सीजन फ्रेंड है, और यही वजह है की जितने बॉलीवुड के सितारे चर्चा में नहीं रहते जितना की ओरी अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहते है।

Leave a Comment