Kapil Sharma And Sunil Grover की हुई फ्रेंडशिप,The Kapil Sharma Show में नजर आएंगे दोनों एक साथ

Kapil Sharma and Sunil Grover: कॉमेडी दुनिया के बड़े दिग्गजों में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों बड़े नाम है। हालांकि कपिल शर्मा और सुनील जब एक ही वीडियो में साथ नजर आए तो सब हैरान रह गए।दुनिया के दो बड़े कॉमेडी दिग्गजों ने आपसी मतभेद भूलकर वापस से दोस्ती कर ली है।कपिल शर्मा ने शनिवार को एक प्रोमो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि सुनील ग्रोवर उनकी टीम के साथ फिर जुड़ गए हैं। प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है,जिसमे  आपको ‘the Kapil Sharma show’ के सारे किरदार कपिल शर्मा,सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक समेत पूरी टीम नजर आ रही है।

Kapil Sharma And Sunil Grover ka प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

वीडियो की शुरुआत में Kapil Sharma अपना इंट्रो देते हैं और फिर Sunil Grover की एंट्री उस वीडियो में होती है. कपिल कहते हैं, ‘हेलो दोस्तों, मैं कपिल शर्मा हूं और मैं जल्द ही एक शो लेकर आ रहा हूं.’ सुनील ग्रोवर भी यही कहते नज़र आते हैं और तभी फिर कपिल कहते हैं, चलो फिर साथ चलते हैं.’ फिर दोनों ने कहा, ‘तो हम 190 से अधिक देशों में होंगे.’ सुनील ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को  भूल जाओ.’ कपिल ने कहा, ‘वो हमारा इंतजार कर रहे हैं.’ इस पर सुनील ने कहा, ‘तो फिर हमे अरोप्लाने से नहीं जाना चाहिए , इस बार हम सड़क  से होकर जाएंगे.’

गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी की वापसी (Sunil Grover)

कृष्णा कहते हैं, ”मैंने आप सभी से कहा था कि अगर सुनील अगर the Kapil Sharma show में वापस आएंगे तो हम सभी को थोड़ा नुकसान महसूस होगा।”फोटो में अर्चना पूरन सिंह भी दिखाई दे रही हैं. कपिल शर्मा कहते हुए नज़र आ रहे है क, ”हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. हम जल्द ही दोबारा लौटेंगे ।” सुनील ग्रोवर ‘कपिल शर्मा शो’ का बड़ा हिस्सा रह चुके थे। 2018 में, उनके और कपिल के बीच अनबन के बाद सुनील ने शो अचानक छोड़ दिया। सुनील ‘पॉपुलर गुत्थी’ और ‘डॉक्टर गुलाटी ‘ का किरदार निभाया करते थे।

इस वजह से छोड़ा था 'the Kapil Sharma show'

ऑस्ट्रेलिआ में शो खत्म करने के बाद मुंबई लौटते समय दोनों कॉमेडियन Kapil Sharma and Sunil Grover के बीच काफी बहस शुरू हो गई थी । कपिल ने इस विषय पर सफाई देते हुए कहा था। मेरा और सुनील ग्रोवर का कभी झगड़ा नहीं हुआ।मुझे इंडस्ट्री में बेस्ट लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है। पहले जब मैं कॉमेडी सर्कस में काम करना शुरू किया था तब मैंने कॉमेडी सर्कस के मेकर्स को सुनील को इसमें शामिल करने के लिए कहा था। ‘बलिया’ में मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। मुझे लगता है की, जब आप अच्छे लोगों के साथ काम करते हैं तो आपको उनसे बहुत कुछ सीखने भी मिलता हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version