IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए इन बड़े खिलाड़ियों पर लगेगी जमकर बोली, IPL 2024 निलामी की जानिए पूरी जानकारी

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए इन खिलाड़ियों पर लगने वाला है दाव।चलिए जानते है कौन हो सकता है मालामाल

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के चाहने वाले लोगो का जल्द ही इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है।हर बार की तरह खिलाड़ियों के नीलामी होने जा रही है।10 फ्रैंचाइजी इस बार 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी। IPL Auction 2024 में कुल 333 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है।तो वही रोमांच, वही बोली, और फिर वही नीलामी फिर से देखने के मिलने वाली है।

IPL Auction 2024: कितने स्थान उपलब्ध हैं

BCCI ने एक रिपोर्ट में बताया है की इस बार के IPL Auction 2024 के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था। और उसमे से 333 नाम शामिल किये गए है। इन 333 खिलाड़ियों में शामिल किए गए नामो में से 119 विदेशी और 214 भारतीय खिलाडी है। इनमे से 215 अनकैप्टड ,116 अंतरराष्ट्रीय खिलाडी और असोसिएट देशों के कुल 2 खिलाडी है। आईपीएल की 10 टीमें कुल 77 स्लॉट के लिए इन कुल खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इसमें भी ज्यादे से ज्यादा 30 विदेशी खिलाड़ियों को टीमें खरीद सकती है।

कब और कहा होगा मिनी ऑक्शन

19 दिसंबर को दुबई में इस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इससे पहले कभी भी विदेशो में आईपीएल का ऑक्शन नहीं करवाया गया था। आप दोपहर 1 बजे से इसको स्टार स्पोर्टस टीवी पर और जिओ सिनेमा ऐप पर देख सकते है।

किसके पास है भर-भर के पैशा

लखनऊ सुपर जायंट्स को छह खिलाड़ी खरीदने है और उनके पास केवल ₹13.15 करोड़ रुपये हैं ,जो की सबसे काम है। इन छह खिलाड़ियों में ज्यादे से जयादा 2 विदेशी खिलाडी हो सकते है।

अगर हम बात करे IPL Auction 2024 गुजरात टाइटंस की तो इनके पास सबसे ज्यादा ₹ 38.15 करोड़ रुपये हैं, जिसमे इनके पास अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 8 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ हैं।

खिलाड़ियों का बेस प्राइस

IPL Auction 2024 के लिए कुल 23 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में रखा है, जिसमे ट्रेविस हेड, उमेश यादव, मिशेल मार्श और शार्दुल ठाकुर मव्जूद है। ₹1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में कुल 13 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है।

बड़े नाम इस बार की ऑक्शन में शामिल नहीं हैं?
बांग्लादेश के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज लिटन दास और टॉप आलराउंडर शाकिब अल हसन इस बार के आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा नहीं रहेंगे। साथ ही केदार जादव भी इस बार लिस्ट में नहीं है। साथ ही इंग्लैंड के स्टार खिलाडी जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी इस बार नीलामी से दूर रहेंगे उन्होने इस साल आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Exit mobile version