IPL 2024: कोहली के टीम में खेलना चाहता हु ,अफगानी स्टार क्रिकेटर ने जाहिर की इच्छा

कोहली ने साथ IPL 2024 में खेलने के लिए एक अफगानी स्टार खिलाडी ने एक इंटरव्यू के दवरान अपनी इच्छा जाहिर की है।उन्होंने कहा वह भी RCB के लिए खेलना चाहते है और RCB को जीतते हुए देखना चाहते है।

नजीबुल्लाह जादरान

IPL 2024: साल 2024 में IPL का 17वा सीजन खेला जाना है, आपको बता दे की 2008 से आईपीएल की शुरुवात की गई थी। इसके कुल 16 सीजन खेले जा चुके है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रोफी अपने नाम नहीं की है। विराट कोहली की वजह से इस टीम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और इस वजह से ये टीम हमेशा सुर्ख़ियो में बनी रहती है। कोहली की टीम आईपीएल जीत सके इसी आस में RCB के फैंस हर साल आईपीएल देखा करते है। इसी बिच आरसीबी में खेलने की इच्छा एक अफगानी स्टार खिलाडी ने एक इंटरव्यू में बताया है।

IPL 2024: अफगानी स्टार खिलाडी ने कहा

केवल आरसीबी में खलने की इच्छा ही नहीं बल्कि, अफगानी स्टार खिलाडी ने ये भी कहा की इस बार आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम करे। 2023 एकदिवसीय विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जादरान से एक इंटरव्यू में कोहली और नविन के बीच चल रहे विवादों पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा टीम के बीच ड्रेसिंग रूम में इसपर कोई बातचीत नहीं होती थी। विश्वभर में विराट कोहली की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है।

कोहली के साथ खेलना चाहता हु

जदरान से इंटरव्यू के दवरान जब ये पूछा गया की अगर आपको IPL 2024 में खेलने का मौका मिला तो, आप किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे। इसपर जबाब देते हुए जदरान ने कहा, आईपीएल में खेलने का सपना हर खिलाडी का होता है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा की मै रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहता हूं। विराट ने अब तक आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है, लेकिन उम्मीद है की इस बार हम ही जीतेंगे। इस बयान से यह साफ़ ही की, अफगानिस्तान का स्टार खिलाड़ी को IPL 2024 में आरसीबी के लिए आईपीएल खेलने की इच्छा है।

Leave a Comment

Exit mobile version