Honda Shine 125 ने मार्केट में खलबली मचा रक्खी है,अपने बेहतरीन ऑफर के साथ ₹5,999 में लेकर जा सकते हैं अपने घर

Honda Shine 125: साल 2024 की शुरुआत में गाड़ियों पर ऑफर देने के लिए होंडा कंपनी ने की पुष्टि कर दी है। होंडा कंपनी ने अपने होंडा शाइन पर बेहतरीन EMI प्लान और ऑफर का ऐलान इस नए साल पर कर दिया है। होंडा शाइन को अपने माइलेज के लिए जाना जाता है और यह बाइक काफी शानदार है। होंडा शाइन 125CC के सेगमेंट के साथ आती है।

Honda Shina न्यू ईयर ऑफर

Honda Shine 125 Price की बात करें तो यह बाइक आपको ₹93,000 से लेकर ₹98,000 हजार ऑन रोड प्राइस में मिल जाती है। अगर आप बाईक को नगद देकर खरीदना चाह रहे हैं तो यह बाइक आपको कंपनी की तरफ से ₹50,000 तक के डिस्काउंट में मिल जाएगी। आपको बता दे कि इस प्राइस रेंज में होंडा शाइन एक शानदार बाइक है। डिस्काउंट की सुविधा आपको डीलर और शोरूम मैनेजर की तरफ से मिलेगी।

Honda Shine ईएमआई प्लान

अगर आप भी Honda Shine 125 को खरीदना चाहते हैं, लेकिन अगर आप एक बार में इसको नहीं खरीद सकते। तो, आप इसको सबसे कम EMI प्लान के जरिए भी अपने घर केवल ₹5,999 का डाउनपेमेंट करके अपने घर ला सकते हैं। आपको बता दे की 9.99 प्रतिशत ब्याज के दर से आप 36 महीने का EMI भर सकते हैं। हर महीने ईएमआई के रूप में आपको केवल ₹3,168 रुपए जमा करने होंगे। यही EMI प्लान पूरे देश भर के बाइक शोरूम में उपलब्ध है।

Honda Shine इंजन

Honda Shine 125 बाइक 123 CC के इंजन के साथ 7500 आरपीएम पर 10.59 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 11 NM का टॉर्क पावर जेनरेट करती है। होंडा शाइन 125 में 10.5 लीटर की टंकी के साथ यह बाइक आपको 55 kmpl माइलेज प्रोवाइड करती है। इस बाइक के अंदर पांच गियर दिए गए हैं जो की इसको 100 kmph की टॉप स्पीड से चलने में मदद करती है। होंडा शाइन 125 में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील टायर दिए गए है।

Honda Shine फीचर्स

Honda Shine 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ढेर सारी खूबियां देखने को मिल जाती है। इसमें आपको स्टैंड अलार्म, फ्लूट गेज, स्पीडोमीटर, टर्न इंडिकेटर, लो फ्यूल चेतावनी, हैलोजन हेडलाइट सेटअप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ एनालॉग ओडोमीटर जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही यह बाइक आपको 3 साल की वारंटी के साथ मिलता है।

Honda Shine Review

Leave a Comment

Exit mobile version