Fighter Teaser Review: बॉलीवुड के स्टार कहे जाने वाले Hrithik Roshan और deepika Padukone के फिल्म Fighter का टीज़र हुआ लॉन्च,जानिए क्या है रिलीज़ डेट

Fighter Teaser Review: सिद्धार्थ आनंद(Sidharth Anand) के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर(Fighter) का टीजर रिलीज कर दिया गया है।फिल्म में आपको दीपिका पादुकोण(deepika Padukone) और ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) एयरफोर्स पायलट के किरदार में देखने को मिल रहे है।

Fighter Teaser Review: ये देखना काफी दिलचस्प होगा की Sidharth Anand की फिल्म fighter आपको किस तरह का इमोशन देना चाहती है। क्योकि इसके कई सरे एंगेल्स नज़र आ रहे है, एक तो यह फिल्म बिग बॉलीवुड बजट मूवी को रिप्रेसेंट कर रही है और साथ ही यह एक पेट्रियोटिक मूवी भी है। फील में कमाल के CGI इफ़ेक्ट और VFX डाले गए है, जो की Sidharth Anand के फिल्म में आपको देखने को मिलती है। 

फिल्म के टीज़र में Hrithik Roshan और Deepika Padukon एक पॉयलेट के किरदार में दिख रहे है। टीज़र में कई जगह फ्यूनरल का सीन दिखाया गया जिसका मतलब है की इस मूवी के कई किरदारों का ग्रेट सेक्रीफाईस देखने को मिलने वाला है। टीज़र में अनिल कपूर भी नज़र आ रहे है जिनका भी किरदार पॉयलेट ही नजर आ रहा है।

Leave a Comment