Dunki First Review: ‘डंकी’ का पहला रिव्यू आया सामने, इससे पहले भारतीय सिनेमा में ऐसी मूवी नहीं बानी, ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी की मास्टरपीस स्टोरी

Dunki first review: बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान ने 2023 में एक के एक शानदार फिल्मो को बॉक्स ऑफिस पर उतारा जिसने ताबड़तोड़ कमाई की, वही लोग अब उनकी 2023 की आखरी फिल्म ‘डंकी'(Dunki) का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

Dunki First Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) इन दिनों काफी चर्चा में है। साल में आखिर में फैंस उनकी आखरी मूवी ‘डंकी'(dunki) को लेकर काफी उत्सुक है,लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे है। साल 2023 में आई फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख़ खान ने थिएटर्स में कमबैक किया था, साथ ही उनकी फिल्मो ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया और कई नए बड़े रिकॉर्ड बनाए। शाहरुख़ खान के लिए यह साल काफी शानदार रहा। लेकिन अब साल के आखिर में ‘डंकी’ के रिलीज़ को लेकर लोगो के बिच एक्ससाइटमेंट बनी हुई है।

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी'(Dunki) का क्रेज लोगो में अलग ही लेवल का है, फिल्म को किंग खान 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे है। फिल्म का जादू लोगो में फिर से एक बार देखने को मिलने वाला है। इसी बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यु सामने आया है, तो चलिए जानते है।

Dunki First Review आया सामने

शाहरुख़ खान की फिल्म Dunki First Review के बारे में बात करे तो ‘Movie Hub’ नाम के अकाउंट के जरिए एक्स (ट्विटर) पर ‘डंकी'(Dunki) का फर्स्ट रिव्यु शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है की, इनसाइडर रिपोर्ट 5 स्टार! ‘डंकी’,राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग का मास्टरपीस है। इससे पहले भारतीय सिनेमा में इस तरह की फिल्म कभी किसी ने नहीं देखी होगी। शाहरुख़ खान ने अपनी बेस्ट एक्टिंग से एक एक्टर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पोस्ट में ये भी बताया गया है की फिल्म का फर्स्ट पार्ट लन्दन की जर्नी के बारे में दिखाया गया है। जिसमे आपको कॉमेडी,प्यार, रोमांस, दोस्ती, कैरेक्टर और स्टोरी को गहराई से जोड़ता है। साथ ही फिल्म का दूसरा पार्ट आपके आखो में पानी ला देगी। जिसका फिल्म के प्रमोशन में कही जिक्र नहीं किया गया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक हिस्टोरिकल फिल्म होगी। 

Leave a Comment

Exit mobile version