Delhi Pollution News: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई बदलाव नजर नहीं देखने को मिल रहा है , AQI दिल्ली और एनसीआर इलाकों में 300 को भी पार कर गया है

Delhi Pollution News: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में AQI का सत्तर 300 पार करके 350 तक पहुंच चुका है। दिल्ली में ठंड तो काफी जोरों पर है लेकिन पॉल्यूशन में अपना जोर दिख रहा है। 20 दिसंबर तक ऐसे ही बने रहने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताया जा रहा है।

Delhi Air Pollution News

Delhi Pollution News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हवा थोड़ी तेज चलेगी, और हवा के रफ्तार 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसके चलते प्रदूषण थोड़ा काम हो सकता है, और से AQI में थोड़ा सुधार हो सकता है। लेकिन प्रदूषण की स्थिति खराब ही रहेगी। AQI के हिसाब से हवा की गुणवत्ता 300 से 350 के मध्य में रहेगी। 20 दिसंबर तक हवा का स्तर बेहद खराब रहेगा ऐसा मौसम विभाग का कहना है। लेकिन आज हवाओं के कारण थोड़ी राहत देखने को मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली के इलाको में हवा की स्थिति

Delhi Pollution News: दिल्ली में आज मंगलवार के दिन AQI एनसीआर के कई इलाकों में 300 के ऊपर चला गया है। मतलब क्या हुआ की हवा का स्तर बहुत ही खराब है। दिल्ली में देखा जाए तो अशोक विहीर का AQI 322,आनंद विहार का AQI 324 और जनकपुरी का 318 तक दर्ज किया गया है। दिल्ली एनसीआर इलाकों की बात करें तो ना गाजियाबाद का 274, ग्रेटर नोएडा का 274, फरीदाबाद का 316, नोएडा का 240 और गुरुग्राम का 250 AQI है।

Delhi Pollution News: दिसंबर में AQI 5 साल की तुलना में सबसे कम

Delhi Pollution News: बीते 5 साल की तुलना में वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में सबसे कम औसत AQI दर्ज किया है ऐसा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोजन (CAQM) का दावा है।CAQM ने बताया कि इस साल एक भी दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में नहीं गया। इसका कारण है कि एक के बाद एक आ रहे लगातार पश्चिमी हवाएं और अन्य मौसम गतिविधियों के कारण हवा के रफ्तार में तेजी देखने को मिली है।

Leave a Comment

Exit mobile version