Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में हल्का सुधार हुआ, जिससे वायु गुणवत्ता सूची (AQI) में सुधार होकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा है। NCR की वर्तमान स्थिति कैसी है?

Delhi Air pollution:दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूची (AQI) के अनुसार, सीएक्यूएम (CAQM) के अनुमानों से संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं जाने की उम्मीद है।

Delhi-NCR Air Pollution Update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कई दिनों से चल रहे प्रदूषण की थोड़ी सी राहत मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूची (AQI) का स्तर 300 से कम दर्ज किया गया है। पिछले दिन (28 नवंबर) ही CAQM ने GRAP के तीसरे चरण को हटा दिया। हालांकि, फिर भी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

बताया गया है कि आज दिल्ली का कुल एक यूएआई 259 पर दर्ज किया गया है। GRAP के तीसरे चरण के समाप्त होने के साथ ही, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल संचालन के लिए प्रतिबंध हटा दिया गया है। इस पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर सकता है।

AQI कहां कितना दर्ज हुआ:

आरके पुरम – 253

एयरपोर्ट T3 – 231

आनंद विहार – 320

लोधी रोड – 198

NCR

गुरुग्राम- 186

गाजियाबाद- 216

नोएडा- 241

फरीदाबाद- 255

ग्रेटर नोएडा- 254

राजधानी दिल्ली में सबसे कम प्रदूषण लोधी रोड में दर्ज किया गया है। यहां AQI 198 पर है। वहीं, एनसीआर (NCR) की बात करें तो यहां सबसे कम AQI गुरुग्राम में 186 पर है।

Leave a Comment

Exit mobile version