December 2023 Movies: कई शानदार फिल्मे होने वाली है रिलीज़- प्रभाश की “सलार”से लेकर विक्की की “सैम बहादुर”

December 2023 Movies:हर साल देश में कई फिल्मे रिलीज़ होती है,लोग अपने पसंदीदा कलाकारों को सिनेमाघरों में देखने के लिए हमेशा बेकरार रहते है।इस साल कई नई-नई फिल्मे रिलीज़ हुई है और लोगो ने इनमे से कई फिल्मो को काफी पसंद भी किया है,लेकिन अब ये साल भी ख़त्म होने वाला लेकिन साल के ख़त्म होने से पहले कई और भी फिल्मे रिलीज़ होना बाकि है जो दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है और इन फिल्मो का लोग बेहद इंतज़ार भी कर रहे है तो आई जानते है कौन कौन सी फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही है…….. 

December 2023 Movies: सॅम बहादुर (Sam Bahadur)

सैम बहादुर” हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। लोगो ने इसके ट्रेलर को काफी पसंद भी किया है,यह फिल्फ सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है जो भारत के पहले फील्ड मार्शल रह चुके है,जिसमे मुख्य भूमिका में आपको विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नज़र आएंगे।

इस फिल्म में आपको “सैम मानेकशॉ” द्वारा लड़ा गया 1971 के  युद्ध के बारे में बताया गया है की किस तरह से उन्होंने मात्र 13 दिनों में पाकिस्तानी सैनिको को घुटने पर ला दिया था। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा आपको सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मंकशॉ की रोल में नज़र आएँगी और फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।1 दिसंबर को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। 

December 2023 Movies: डंकी (Dunki)

बॉलीवुड के मेगा स्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान (Sharukh Khan)इन दिनों अपनी फिल्म डंकी (dunki) की वजह से काफी चर्चा में है।  

कुछ वक्त पहले ही रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की फिल्म “जवान” और “पठान” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार कमाई की है। इनदोनो ही फिल्मो को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है और साथ ही इन फिल्मो का कलेक्शन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बेहतरीन रहा है।शाहरुख़ खान की फिल्म “डंकी” को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ किया जाने वाला है। इस फिल्म को दिसंबर 21 को रिलीज़ किया जाएगा।   

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको शाहरुख़ खान के साथ   तापसी पन्नो,बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी आपको नज़र आएंगे। 

December 2023 Movies: सालार (Salaar)

प्रभाश की फिल्म “सालार” का लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे।आखिरकार “सालार” का रिलीज़ डेटअनाउंस हो गया है।”सालार” आपको 22 दिसंबर 2023 से आपने नज़दीकी सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है।22 दिसंबर को रिलीज़ होने के कारड़ ”सालार” का मुकाबला सीधे शाहरुख़ खान की फिल्म ”डंकी” से होने वाला है।पिछले कई दिनों से यह बात चल रही थी की “सालार” और ”डंकी” बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हो सकती है,लेकिन अब “सालार” के रिलीज़ डेट से ये कन्फर्म हो गया है की बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मो के बिच आपको कड़ा मुकाबला दिख सकता है    

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में आपको प्रभाश ,श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुकुमारन देखने को मिलेंगे। 

December 2023 Movies: अ‍ॅनिमल (Animal)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म “अ‍ॅनिमल” भी इन दिनों काफी चर्चा में नज़र आ रही है।अभी कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र भी लॉन्च किया गया था ,जिसको लोगो ने काफी पसंद किया है। इसमें एक्टर रणबीर कपूर अलग हो लुक में नज़र आ रहे है जो काफी खूंखार है। इस फिल्म के गानो को भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का क्रेज़ भारत के साथ साथ विदेशो में भी देखने को मिल रहा  है। 

इस फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म की मुख्य भूमिका में आपको रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ बॉबी देओल,तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर भी नज़र आएंगे। 

Leave a Comment

Exit mobile version