Dawood Ibrahim News: मुंबई 1983 बॉम ब्लास्ट का मास्टर माइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में जहर दिया गया है,जो की पुरे विश्व में सनसनीखेज खबर बन चुकी है। हलाकि अभी इसकी कोई स्पस्ट पुष्टि सामने नहीं आई है।
Dawood Ibrahim News: मुंबई में होने वाले हमलो के मास्टर माइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देकर मरने की कोशिस की गई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान के कराची में दाऊद(Dawood Ibrahim) को अस्पताल में भर्ती किया गया है ऐसा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की, पुरे अस्पताल को पाकिस्तानी मिलिट्री ने चारो तरफ से घेर रखा है। बताया जा रहा है की दाऊद की हालत काफी ख़राब है। साथ वहा सोशल मीडिया और इंटरनेट को रातो-रात बंद क्र दिया गया। पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने दावा किया है की दाऊद को जहर दिए जाने को खबर को लेकर पाकिस्तान में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी स्पस्ट खबर सामने नहीं आई है। लेकिन पाकिस्तान में इसको लेकर चर्चा जोरो में है
— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | 🇵🇰✒️🖋🕊 (@Arzookazmi30) December 17, 2023
Dawood Ibrahim News: कहा रह रहा था
दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले ही अस्पताल में एडमिट किया गया था ऐसा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है। इंडिया टुडे के रिपोर्ट में बताया जा रहा है की, अस्पताल में केवल सुरक्षा कर्मियों, शीर्ष अधिकारियो और परिवार के लोगो को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। अस्पताल में उसे(Dawood Ibrahim) कड़ी सुरक्षा के बिच रखा गया है और जिस फ्लोर पर उसको रखा गया है, वहा वह अकेला है। मुंबई पुलिस इस खबर की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। हसीना पार्कर के बेटे ने जनवरी में एनआईए को बताया था की दाऊद दूसरी बार शादी करने के बाद पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा है।
Recent Posts
- Manish Kashyap News : 9 महीने बाद जेल से रिहा, निलते ही बिहार सरकार पर लगाए…
- IPL 2024 से बहार हो सकते है, सुर्खियों में रहने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या
- Salaar box office collection day 1: जवान, पठान और तारा सिंह को पछाड़ बाहुबली प्रभास ने दुनिया भर में कमा लिए हैं इतने करोड, यह साल सालार के नाम
- Salaar Review : मूवी कम महाभारत ज्यादा है, सालार ने कराइ बाहुबली की वापसी,बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है सालार
- OPPO A59 5G भारत में हुआ लॉन्च जाने इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइसOPPO A59 5G