Babar Azam Net Worth:बाबर आज़म (babar Azam) के पास है पाकिस्तान के लाहौर में शानदार घर,नई-नई कारे और बाइक्स का कलेक्शन। BAIC BJ40 प्लस जीप और ऑडी A5 जैसी शानदार कारे।
पाकिस्तान के खिलाडी बाबर आज़म क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है,उनका नाम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लिया जाता है।2023 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म पाकिस्तानी टीम की तरफ से कप्तानी संभाल रहे थे। उन्होंने अपने बल्ले से रन तो खूब बनाए है और साथ ही वो करोडो की कमाई भी कर रहे है। PCB की कॉन्ट्रैक्ट सूची में बाबर आज़म को A केटेगरी में रखा गया है। एक रिपोर्ट के जरिये PCB उनको महीने का पांच लाख रुपए सैलरी देती है,साथ ही वह हर सीजन का 20 लाख रूपए PCB से लेते है।
एक साल की कमाई करोडो में
बाबर आज़म रोजाना की कमाई तक़रीबन 41-42 हज़ार के आसपास है और वो महीने का तक़रीबन 12-13 लाख रूपये कमाते है,और देखा जाए तो उनकी एक साल की कमाई करीबन 1.5 करोड़ के आस पास है।
ब्रांड डील से कमाते है करोडो
Babar Azam Net Worth की बात करे तो इसमें सबसे बड़ा रोल उनके ब्रांड डील का है,बाबर आज़म पाकिस्तान में कायो स्पोर्ट्स,ओपो मोबाइल ,हेड एंड सोल्डर और हुआवेई जैसे ब्रांड का एडवटाइस्मेंट करते है। हलाकि ब्रांड से होने वाली कमाई की जानकारी तो नहीं है लेकिन एक रिपोर्ट्स में बताया गया है उनकी कुल संपत्ति करीब 32 करोड़ के आस-पास है।
बाबर आज़म लाइफ स्टाइल
पाकिस्तान के लाहौर में बाबर आज़म के पास एक आलिशान और शानदार घर भी है जिसमे उनके जरुरत की सारी चीजे मव्जूद है।उनके पास BAIC BJ40 प्लस जीप और ऑडी A5 जैसी बेहतरीन गाड़िया भी है,दोनों की कीमत मिलाकर लगभग 55 लाख से भी ज्यादा है। उनके पास बाइक्स का भी शानदार कलेक्शन है जिसमे RR 310, YAMAHA R1 और BMW जैसे बाइक्स है।