Animal review: रणबीर की शानदार किरदार ने फिल्म को अलग ही लेवल पर पंहुचा दिया है,फिल्म लम्बी है लेकिन साथ ही एंगेजिंग भी है

Animal review : एनिमल फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है, डायरेक्टर संदीप रेड्डी के नेतृत्व में बनी इस फिल्म में आपको रणबीर कपूर के साथ-साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल जैसे नाम इस फिल्म में है। रणबीर पहली में ऐसे गैंगस्टर अवतार में है। रणबीर और संदीप में मिलकर बड़े पर्दे पर कामल कर दिया है जो की बॉलीवुड में सुर्खिया बन गई है, आए जानते है.

animal review
Animal Poster

‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के लीड रोल के लिए सबकुछ उसके पापा है.फिल्म में रणबीर ने अपने पापा को बचाने के लिए  किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है.पापा को बचाने का रणबीर का तरीका बहुत ही खतरनाक है जिसको देख होस उड़ जाता है.साथ ही फिल्म में आपको रणबीर केवल ग़ुस्से में ही नहीं रोमांस करते हुए भी नज़र आ रहे है.

Animal review:इस फिल्म को देखने से पहले आपको जो पहली बात जाननी चाहिए वह यह है कि यह फिल्म केवल वयस्कों के लिए उपयुक्त है। यह कमजोर दिल वाले लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है। यह फिल्म 2 कारणों से देखने लायक है, पहला रणबीर कपूर की बेहतरीन एक्टिंग के कारण और दूसरा यह कि स्क्रिप्ट इतनी कसी हुई है कि आप अंत तक अनुमान लगाते रहते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि चूंकि यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन नहीं है, इसलिए इसके दर्शक कम हैं, लेकिन सच तो यह है कि लंबे समय से सिर्फ वयस्कों के लिए बनी कोई पूर्ण मनोरंजक फिल्म लोगों ने नहीं देखी है. इस फिल्म का आखिरी सीन इस फिल्म को देखने वाले हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है.

Leave a Comment