Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: अलग़ होने जा रहे है Bollywood के बेहद खूबसूरत जोड़ी?

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: हर दिन होती थी Aishwarya और Abhishek के बिच लड़ाई, Aishwarya ने खुद खोला इंटरव्यू में राज़। विवादों के बिच ऐश्वर्या का सनसनीखेज़ इंटरव्यू।

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan को लेकर पूरा बाजार गर्म है। हर तरफ ये खबर फ़ैल चुकी है की ऐश्वर्या और अभिषेक अलग होने वाले है। काफी लम्बे समय दोनो को साथ नहीं देखा गया है। ऐश्वर्या ने इस बार दिवाली भी ससुराल में नहीं मनाई वो बेटी आराध्य को लेकर दुबई चली गई थी। bollywood के पार्टियों में भी दोनों अलग-अलग होकर जा रहे है। 

कुछ वक्त पहले ऐश्वर्या ने अपना 50 वा जन्मदिन फंक्शन मनाया जिसमे बच्चन परिवार के साथ अभिषेक भी गायब रहे। तबसे लगातार खबरे आ रही है की Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan दोनों अलग हो चुके है। ऐश्वर्या इन दिनों अपने मायके अपनी माँ विर्न्दा राय के साथ रह रही है। इन विवादों के बीच ऐश्वर्याका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमे वो बता रही है की अभिषेक से उनकी हर दिन लड़ाई होती है।

अभिषेक ने कहा

Vogue India के 2010 के एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अभिषेक से हर दिन झगड़े की बात स्वीकार की थी। हलाकि अभिषेक ने उस झगड़े पर कहा था की वो झगड़े नहीं होते है, बल्कि वो किसी चीज पर असहमति है जिसके वजह से अनबन हो जाते है और ये गंभीर नहीं होते है बल्कि हैल्थी होते है। अभिषेक ने कहा अगर ये ना हो तो लाइफ एकदम बोरिंग हो जाएगी साथ ही ये भी कहा की वो इन असहमतियों को ऐश्वर्या के साथ कैसे सुलझाते है, उन्होंने बताया की वही आम तौर पर ऐश्वर्या से माफ़ी मांगते है। Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan की शादी को इस वक्त 16 साल बीत गए है, और ऐसे में लगातार ये कहा जा रहा है की दोनों अब लग हो चुके है।

Leave a Comment

Exit mobile version