Cyclone Michaung: आज दोपहर 12 बजे Nellore से Machilipatnam के बीच में टकराएगा महातूफान

Cyclone Michaung:बंगाल की खाड़ी से आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवर्ती तूफान Michaung अब से थोड़ी देर बाद टकराने वाला है। तूफान आंध्र प्रदेश के निलौर और मछलीपट्टनम के बीच बापतला पर टकराएगा मौसम विभाग के मुताबिक जिस वक्त यह तूफान टकराएगा। उस वक्त 90 से 110 किलोमीटर की रफ्तार से हवाई चल सकती है। IMD के मुताबिक Michaung तूफान का असर उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है।उड़ीसा में 5 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट है।और इन राज्य में NDRF की टीमें तैनात की गई है।

Cyclone Michaung

Cyclone Michaung: चक्रवर्ती तूफान की वजह से अब तक 204 ट्रेने और 70 फ्लाइट कैंसिल की गई है। तमिलनाडु की चेन्नई में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलिपुरम बीच पर समुद्र का सर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया है।आज आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

Leave a Comment