Village business ideas :अगर आप भी गांव में बिज़नेस शुरू करने देख रहे हैं। लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए। कौन से बिज़नेस में अच्छी कमाई होगी? तो इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि, गांव में कौन से ऐसे बिजनेस आइडिया है? जिसमे आपको ग्रोथ मिल सकती है। जिससे कि आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो गांव में बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन कौनसा बिजनेस करे इसका आइडिया नहीं है, और गांव छोड़कर शहर चले जाते हैं, जहा 10,000 से 15,000 की नौकरी करते हैं। अगर आप गांव में रहकर बिजनेस करें,कोई छोटा-मोटा ही बिजनेस करें तो आप रोज़ाना ₹1,000 से ₹1500 तक कमा सकते हैं।आइए जानते है कैसे।
Village Business ideas: कपड़े की दुकान(Clothing store)
Village business ideas :आज के समय में इंडिया में आपको छोटे-मोटे कपड़े की दुकान देखने को मिल जाती हैं। लेकिन एक अच्छी क्वालिटी के कपड़े का स्टोर देखने को आपको नहीं मिलेगा। अगर आप अपने गांव में रहकर कोई एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं जिससे की आप अच्छी कमाई कर सके तो आपको क्लॉथिंग स्टोर्स का बिजनेस शुरू करना चाहिए।
जिसमे आपको विभिन्न और कई प्रकार के ऑप्शन मिल जाते हैं। जिसमें कि आप ‘mens clothing’ और ‘womens clothing’ के साथ-साथ छोटे बच्चों के कपड़े भी रख सकते हैं। आज के समय में भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो गांव में आपको क्लॉथिंग फ्रेंचाइजी प्रोवाइड करती है। अगर आप अच्छे लेवल पर बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे हैं, तो आपके पास मिनिमम 4 लाख रुपए होनी चाहिए। 4 लाख में आप अपना क्लॉथिंग स्टोर खोल सकते हैं।स्टोर खोलने के बाद आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
Village Business ideas: मसाला प्रोसेसिंग (Spice Processing)
Village business ideas :अगर आप गांव में कोई अच्छा बिजनेस स्टार्टअप करना चाह रहे हैं। जिसमें आपको अधिक मुनाफा हो और जिसमें कमाई ज्यादा हो,अच्छी सेलिंग भी हो और आप अपना एक ब्रांड वैल्यू भी बना सके।तो आपको मसाले का प्रोसेसिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए। मसाले का प्रोसेसिंग बिजनेस शुरू करना क्यों आपके लिए फायदेमंद है, क्योंकि मसाले की डिमांड इंडिया के हर एक घर में है।अगर आप गांव में कोई अच्छा बिजनेस स्टार्टअप करना चाह रहे हैं। जिसमें आपको अधिक मुनाफा हो और
जिसमें कमाई ज्यादा हो,अच्छी सेलिंग भी हो और आप अपना एक ब्रांड वैल्यू भी बना सके।तो आपको मसाले का प्रोसेसिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए। मसाले का प्रोसेसिंग बिजनेस शुरू करना क्यों आपके लिए फायदेमंद है, क्योंकि मसाले की डिमांड इंडिया के हर एक घर में है। जिसमे की हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, काली मिर्च, जीरा, गरम मसाला, सब्जी मसाला, पनीर मसाला बहुत सारे तरीके के मसाले होते हैं।जिसको की आपको बनाना है, पैकिंग करना है, और बेचना है। इसके लिए आपको एक पिसाई करने के लिए मशीन चाहिए इसके अलावा आपको एक पैकेजिंग के लिए मशीन चाहिए,कच्चा माल चाहिए और आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा। पैकेजिंग क्वालिटी अच्छी रखें और प्रोडक्ट्स भी आपको अच्छे क्वालिटी का रखना है साथ ही इसकी ब्रांडिंग भी करें। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मात्र आपके पास डेढ़ लाख रुपए होने चाहिए। बिज़नेस शुरू करने के बाद आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है।
Village Business ideas: टेंट हाउस (Tent House )
Village business ideas :आपने देखा होगा गांव में हमेशा शादी-विवाह इसके अलावा अलग-अलग प्रकार के फंक्शन होते रहते हैं। और इसमें हमें टेंट की जरूरत पड़ती है,तो अगर आप भी अगर गांव में कोई एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, जिसमें रोज़ काम नहीं करना पड़े और कमाई भी अच्छी हो,तो आपको टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना चाहिए।
हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख से 20 लाख रुपए तक की जरूरत पड़ सकती है। यह बात भी सच है कि इसमें आपको रोज की इनकम नहीं होती है लेकिन अगर साल भर की हम बात करें तो 15 से 20 लाख रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं। साल भर में आपके पास अगर 120 से 125 की बुकिंग भी आती है तो आप साल के 10 से 15 लाख रुपए इनकम से आसानी कर सकते है।