OLA Cruiser इलेक्ट्रिक बाइक कीमत व रेंज,अपने शानदार लुक के साथ लांच होते ही करेगी बवाल।

OLA Cruiser इलेक्ट्रिक बाइक

OLA Cruiser: ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ई-स्कूटर ब्रांड है जिसके स्कूटर यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला के पास वर्तमान में तीन प्रकार के ई-स्कूटर है: S1X ई-स्कूटर, S1 एयर ई-स्कूटर और S1 प्रो ई-स्कूटर। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपना नया और बजट-अनुकूल ई-स्कूटर S1X 89,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। अब, कंपनी चार नई ई-बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमे सभी परफॉर्मेंस और सुविधाएँ शानदार है।

परफॉरमेंस व रेंज काफी शानदार है

ola Cruiser

ओला जल्द ही मार्केट अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रहा है जिसके अंदर मौजूद है एक रोडस्टर, क्रूजर, एडवेंचर और एक डायमंड हेड। ओला सबसे पहले रोडस्टर और क्रूजर को मार्केट में उतरेगा। Ola  क्रूजर में बढ़िया फीचर्स के साथ आपको 250 किलोमीटर से अधिक का रेंज मिलेगा। Ola Cruiser की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की है ऐसा कंपनी का दावा है और साथ ही DC फास्टर चार्जर भी मिलेगा। इस बाइक को आप 4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है और इसका रेंज 250 किलोमीटर तक मिलेगा।

Ola Cruiser जल्द ही होगी लॉन्च

अभी तक OLA की तरफ से क्रूसिएर को लेकर लॉन्च की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 2024 में क्रूसिएर को लॉन्च किया जा सकता है।

Ola Cruiser फीचर्स

ola cruiser

OLA cruiser बाइक के फीचर्स की बात करें तो बाइक में आपको फुल 3 से 4 इंच का इलेक्ट्रिक डिस्प्ले देखने को मिलेगा। आपको इसमें टेल हेडलैंप भी देखने को मिलेगा। आपको स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट भी मिलेगा। आपके पास एसएमएस अलर्ट का भी विकल्प होगा. OLA  क्रूजर बाइक में सिंगल सीट और हैंडल बार है। इसके फ्रंट में स्टब्बी लुक और डीआरएल है। ओला ने इसे न्यू जेनरेशन स्टाइल में बनाया है। भले ही यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, लेकिन बाइक में चेन नजर आ रही है।

Ola cruiser इंजन

OLA cruiser के इंजन को देखा जाए तो इसमें इंजन को पावर दने के लिए हैवी बैटरी के साथ W – MOTOR का इस्तेमाल किया गया है |

Ola Cruiser डिजाइन

OLA cruiser के डिज़ाइन बहुत ही शानदार लुक के साथ देखि गयी है | जिसको स्पोर्ट और रेसिंग बाइक का शानदार लुक दिया गया है। इसमें आपको ऊपर की तरफ टंकी की जगह आपको चार्जिंग पॉइंट देखने मिलता है, जिसको OLA ने एक अलग ही स्टाइल दिया गया है जो की काफी बेहतरीन है |

Leave a Comment