Rakhi Sawant के खिलाफ पुलिस में केस हुआ दर्ज मोदी जी को दी नसीहत जानिए क्या है मामला

Rakhi Sawant Controversy: अभिनेत्री राखी सावंत द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी की जाँच साइबर सेल ने तेज़ कर दी है।

rakhi sawant

Rakhi Sawant Controversy: राखी सावंत अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बानी रहती है।सोशल मिडिया में अक्सर वो अपने निजी जिंदगी के बारे में बताते हुआ लोगो में चर्चा का विषय बन जाती है लेकिन इस बार rakhi sawant अपनी निजी जिंदगी की वजह से नहीं बल्कि भारत के प्रधान मंत्री की वजह से चर्चा में बानी हुई है।दरअसल इन दिनों उनका एक वीडियो काफी चर्चा में जिसमे वो पीएम मोदी को योगा सीखने की बात कर रही है, rakhi sawant अक्सर पीएम मोदी को अपने वीडियोस में कुछ न कुछ कहती रहती है। लेकिन इस बार अभिनेत्री rakhi sawant जो वीडियो वायरल हुआ है उसने उनकी मुस्किले बढ़ा दी है।

दरअसल rakhi sawant ने अपने एक वीडियो में पीएम मोदी को सम्बोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से यूपी के मेरठ में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। 

कौन से वीडियो के खिलाफ दर्ज हुआ केस

दरअसल अभिनेत्री Rakhi sawant का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे पीएम मोदी को योगा सीखाने की बात कर रही है और साथ ही वीडियो में कुछ एक्सरसाइज भी करते हुए नज़र आ रही है।आरोप लगाने वाले यक्ति ने यह आरोप लगाया है की राखी सावंत ने पीएम मोदी पर भद्दी टिप्णी की है। हलाकि, ये बताया जा रहा है ये काफी पुराना वीडियो है।

प्रधानमंत्री को योगा सिखाएंगी Rakhi Sawant

दरअसल Rakhi Sawant वीडियो में ये कहते हुए नज़र आ रही है की, “मोदी जी आप मुझको अपना योगो टीचर बना लो मै आपको अच्छा योग सिखाऊंगी” साथ ही पेट कैसे अंदर करना है ये कहते हुए वीडियो में एक्सरसाइज भी करते हुए दिखा रही है। वहीं शिकायत करने वाले मेरठ के हरेंद्र पुत्र मानसिंह का कहना है कि “Rakhi sawant ने अपने वीडियो के जरिए देश के प्रधानमंत्री पर भद्दी टिप्णी की है और उनका अपमान किया है। 

Leave a Comment