Munawar Faruqui: बिग बॉस(Big boss)17 के कंटेस्टेंट Munawar Faruqui पर उनकी एक और एक्स गर्लफ्रेंड Nazila Sitashi ने उन्हें एक्सपोज करते हुए,लगाए कई आरोप

इंस्टाग्राम लाइव के दौरान नाजिला ने मुनव्वर फारुकी को लेकर के खुलासा किया, आपको बता दे की नाजिला एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी(Munawar Faruqui) काफी चर्चित स्टैंड अप कॉमेडियन है। बिग बॉस 17 की वजह से भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल कुछ दिनों से मुनव्वर फारुकी अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में आयशा खान जो की एक एक्ट्रेस और मॉडल है उन्होंने बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली है। आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी को लेकर काफी खुलासा किया और उनकी पोल खोली।

munawar faruqui and nazila
(Instagram image)

Munawar faruqui पर Nazila Sitashi ने कहा

Bigg Boss 17: हाल ही में उनकी एक और एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी(Nazila Sitashi) ने इंस्टाग्राम लाइफ के दौरान मुनव्वर फारुकी(Munawar Faruqui) जो की फेमस कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट है उनको एक्सपोज कर दिया है। आयशा खान के दावों को लेकर सोमवार शाम को नाजिला अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव में खुलकर बात की। जब आयशा खान ने बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी तब उन्होंने दावा किया था की मुनव्वर उनके साथ डबल डेटिंग कर रहे थे। इस बात को लेकर ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को जमकर डांट लगाई थी। मुनव्वर फारूकी का रोते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

आईएएनसी के रिपोर्ट के मुताबिक आयशा खान की एंट्री के बाद ‘Bigg Boss 17’ के घर में हलचल पैदा हो गई है। नाजिला सिताशी इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बात की है उन्होंने कहा कि सिर्फ आयशा खान(Ayesha Khan) ही एक लड़की नहीं है। कई लड़किया मुनव्वर की जिंदगी में एक साथ रही है। नाजिला एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर 18 दिसंबर को लाइव आकर कई खुलासे किए। उन्होंने आयशा खान के बारे में भी बात की,उन्होंने बताया कि वह उनके रिश्ते से अनजान थी और यह भी साफ कर दिया कि अब वह उनके साथ नहीं है। नाजिला सिताशी ने बताया मुझे मुनव्वर और आयशा खान के रिलेशनशिप में होने की जानकारी नहीं थी।

munawar and nazila
Munawar Faruqui and Nazila
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे भरोसा जताया गया था कि, मैं उनके जीवन में अकेली लड़की थी। साथ ही उन्होंने कहा की अगर आयशा ही एकमात्र लड़की होती उनकी जिंदगी में तो मैं मुनव्वर को माफ करने का विचार करती,लेकिन ऐसा नहीं है। मुनव्वर ने एक साथ कई लड़कियों को डेट किया है। मेरा मुनाव्वर से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मैं चाहती हूं कि लोगों को सच का पता चले कि ऑफ कैमरा के पीछे क्या हुआ है। साथ ही नाजिला ने कहा कि अब वह इस विषय पर कोई बात नहीं करेंगी। उन्होंने आखिरी में यह भी कहा कि मैं अपने लाइफ में इस व्यक्ति से दोबारा नहीं मिलना चाहूंगी और मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Comment