SA Vs IND: Aaakash Chopra ने कहा T20 वर्ल्ड कप 2024 में रविंद्र जडेजा को जगह बने के लिए उनका सीधा मुकाबला अक्षर पटेल से है। इसके लिए उनको बैटिंग में शानदार प्रदर्शन करना ही होगा।
SA Vs IND: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि जडेजा को अपनी जगह बनाए रखने के लिए गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाना होगा।आकाश चोपड़ा का मानना है प्लेइंग 11 के लिए साउथ अफ्रीका में चल रहे तीसरे t20 इंटरनेशनल मैच के दौरान रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) का मुकाबला सीधा अक्षर पटेल के साथ होगा।
A solid fight from #TeamIndia but it was South Africa who won the 2nd #SAvIND T20I (via DLS Method).
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
We will look to bounce back in the third & final T20I of the series. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/4DtSrebAgI pic.twitter.com/wfGWd7AIX4
SA Vs IND :उपकप्तान होने की कीमत आजकल कोई खास बात नहीं
SA Vs IND तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के प्रीव्यू के दवरान आकाश चोपड़ा ने कहा वौइस् कैप्टिन के जगह से खिलाड़ियों को कोई खाश फायदा नहीं होता। साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर भी उन्होंने अपनी टिपड्डी देते हुए कहा की जडेजा(Ravindra Jadeja) को अपनी जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्श की जरुरत पड़ेगी, उनको कोई मदद नहीं मिलेगी।
आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने यह भी कहा की, ‘मै चाहता हु की रिंकू दुबारा रन बनाए साथ ही जितेश और जड्डू को भी रन बनाने होंगे। आलराउंडर जड्डू(Ravindra Jadeja) को रन इसलिए बनाने होंगे चुकी उनका मुकाबला आलराउंडर अक्षर पटेल से होगा।
उपकप्तान अय्यर और रहाणे हो चुके हैं ड्रॉप
आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने आगे कहा, ‘आजकल उपकप्तानी की कीमत खिलाड़ियों के लिए कुछ खाश नहीं है। श्रेयश अय्यर जो की इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो मैच में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उपकप्तान करते हुए देखे गए थे। लेकिन उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया गया।
Recent Posts
- Manish Kashyap News : 9 महीने बाद जेल से रिहा, निलते ही बिहार सरकार पर लगाए…
- IPL 2024 से बहार हो सकते है, सुर्खियों में रहने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या
- Salaar box office collection day 1: जवान, पठान और तारा सिंह को पछाड़ बाहुबली प्रभास ने दुनिया भर में कमा लिए हैं इतने करोड, यह साल सालार के नाम
- Salaar Review : मूवी कम महाभारत ज्यादा है, सालार ने कराइ बाहुबली की वापसी,बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है सालार
- OPPO A59 5G भारत में हुआ लॉन्च जाने इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइसOPPO A59 5G