SA Vs IND 3rd t20: Aakash Chopra के बयान से मची Ravindra Jadeja के फैंस में सनसनी कहा, उपकप्तान भर से कुछ नहीं होगा

SA Vs IND: Aaakash Chopra ने कहा T20 वर्ल्ड कप 2024 में रविंद्र जडेजा को जगह बने के लिए उनका सीधा मुकाबला अक्षर पटेल से है। इसके लिए उनको बैटिंग में शानदार प्रदर्शन करना ही होगा।

SA Vs IND: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि जडेजा को अपनी जगह बनाए रखने के लिए गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाना होगा।आकाश चोपड़ा का मानना है प्लेइंग 11 के लिए साउथ अफ्रीका में चल रहे तीसरे t20 इंटरनेशनल मैच के दौरान रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) का मुकाबला सीधा अक्षर पटेल के साथ होगा।

आज भारत अपना साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा T20 इंटनरैशनल मैच खलने के लिए मैदान पर उतरे वाला है। तीन मैचों की श्रृंखला में पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, और दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। श्रृंखला में 0 -1 से पीछे चल रही भारतीय टीम जोहान्सबर्ग(साउथ अफ्रीका ) में श्रृंखला को बराबर करने उतरेगी। वही दूसरे मैच में रविंद्र जडेजा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाये और साथ ही गेंबाजी में उन्होंने 2.5 ओवर में 28 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। आपको बता दे की इस मैच में भी बारिश होने के कारण डकवर्थ लुईस का उपयोग किया गया थाऔर साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया था।

SA Vs IND :उपकप्तान होने की कीमत आजकल कोई खास बात नहीं

SA Vs IND तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के प्रीव्यू के दवरान आकाश चोपड़ा ने कहा वौइस् कैप्टिन के जगह से खिलाड़ियों को कोई खाश फायदा नहीं होता। साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर भी उन्होंने अपनी टिपड्डी देते हुए कहा की जडेजा(Ravindra Jadeja) को अपनी जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्श की जरुरत पड़ेगी, उनको कोई मदद नहीं मिलेगी।

RAVINDRA JADEJA

आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने यह भी कहा की, ‘मै चाहता हु की रिंकू दुबारा रन बनाए साथ ही जितेश और जड्डू को भी रन बनाने होंगे। आलराउंडर जड्डू(Ravindra Jadeja) को रन इसलिए बनाने होंगे चुकी उनका मुकाबला आलराउंडर अक्षर पटेल से होगा।

उपकप्तान अय्यर और रहाणे हो चुके हैं ड्रॉप

आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने आगे कहा, ‘आजकल उपकप्तानी की कीमत खिलाड़ियों के लिए कुछ खाश नहीं है। श्रेयश अय्यर जो की इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो मैच में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उपकप्तान करते हुए देखे गए थे। लेकिन उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया गया।

ajinkya and shreyas
कुछ समय पहले अजिंक्य को भी वेस्टइंडीज श्रंखला में टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उन्हें सिलेक्टर्स ने सीधा ड्राप कर दिया।

Leave a Comment