Best Indian Web Series: क्राइम,थ्रिल और सस्पैंस से भरी ये Web Series आपका दिल दहला देगी।

Best Indian Web Series: बॉलीवुड में मूवीज से ज्यादा वेब सीरीज कमाल कर रही है। मिर्ज़ापुर ,sacred game और पंचायत जैसे वेब सीरीज हमको अपने बेहतरीन स्टोरी और कंटेंट के जरिए अपना दीवाना बना चुकी है। और ऐसे ही कई वेब सीरीज है, जो आपको अपने कंटेंट के जरिए अपना दीवाना बनाने का दम रखती है। तो,चलिए जानते है

Best Indian Web Series

इस आर्टिकल में आपको Best Indian Web Series के बारे में बताऊ जो की क्राइम, सस्पैंस और थ्रिल से भरी हुई है।अगर आप भी वेब सीरीज देखने के काफी शौखिन तो, इन Web Series को आपको किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहिए।

Best Indian Web Series: आश्रम (Aashram)

आश्रम(Aashram) : यह वेब सीरीज आपको एक आश्रम के इर्दगिर्द चलती हुई नज़र आती है। जिसकी बागडोर एक ढोंगी बाबा के हाथ में है, जिसका किरदार बॉबी देओल ने निभाया है। ढोंगी बाबा आश्रम में लोगो के आस्था का फायदा उठा कर अपने आश्रम की आढ़ में ड्रग्स, क्राइम और रेप जैसे घिनावने कामो को अंजाम देता है। आपको बता दे की इसका तीन सीजन आ चूका है। इस तीनो सीजन की स्टोरी इतनी एंगेजिंग है की,आप सभी एपिसोड को एक ही दिन में कम्पलीट करने से नहीं रोक पाओगे।तो क्या बाबा का सच लोगो के सामने आ पाएगा या बाबा दिन ब दिन और पॉवरफुल होता जाएगा। आप इस Web Series को MX player पर फ्री में देख सकते है।

Best Indian Web Series: राणा नायडू (Rana Naidu )

Best Indain Web Series में दूसरे नंबर पर आती है राणा नायडू (Rana Naidu ),जो आपको अपने मास्सी  स्टोरी से खूब मजे देगी। कहानी है एक ऐसे बंदे की जो किसी भी प्रॉब्लम को चुटकियों में सॉल्व कर सकता है।लेकिन जब उसका बाप जेल दिल से बाहर आता है तो उसकी भी बैंड बज जाती है। वेब सीरीज आपको देखने में काफी काफी इंटरेस्टिंग लगेगी आप इसके स्टोरी ने पूरी तरह से घुल-मिल जाएंगे। पहली बार आप वेंकटेश को इस रोल में देखोगे जो आपका दिल खुश कर देगी। इस वेब सीरीज को आप Netflix पर हिंदी में देख सकते हैं और इसके कुल 10 एपिसोड है। 

Best Indian Web Series: फ़र्ज़ी (Farzi)

इस वेब सीरीज को आप किसी भी कीमत पर मिस नहीं कर सकते। वेब सीरीज के अंदर जो भी आपको ड्रामा,थ्रिल और एक्शन देखने को मिलता है शायद ही किसी वेब सीरीज में देखने को मिले। इसकी imdb रेटिंग 8.4 की है। इसकी कहानी ‘शनी’ नाम के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके किरदार में ‘शाहिद कपूर’ देखने को मिलते है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है।कि, कैसे एक मिडिल क्लास लड़का अपनी टैलेंट के दम पर करोड़ों रुपए कमाता है। वेब सीरीज मे एक और इंपॉर्टेंट कैरेक्टर है, जिसका नाम ‘माइकल’ जो की एक पुलिस वाले है।जिसका रोल ‘विजय सेतुपति’ ने किया है। माइकल से पॉलिटिशियन और क्रिमिनल्स की हवा टाइट रहती है।इस web series को आप Amazon prime पर देख सकते है।

Best Indian Web Series: द फैमिली मैन (The Family man)
स्क्रीन, डायलॉग,स्टोरी प्रेजेंटेशन और कहानी का सस्पेंस आपको इस वेब सीरीज से बांधे रखता है। इस वेब सीरीज को 8.7 imdb रेटिंग प्राप्त है। ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज की कहानी सुशांत तिवारी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। जो की एक स्पाई एजेंट हैं।जो की, देश में होने वाले एक बहुत बड़े बम ब्लास्ट को रोकने की कोशिश करता हैं।इस सीरीज के दो सीजन Amazon Prime पर आपको देखने को मिल जाएंगे। इस वेब सीरीज की कहानी आपको इससे जोड़े रखती है जिसमें की कमाल के डायलॉग, स्टोरी प्रेजेंटेशन और कॉमेडी भर-भर कर डाली गई है।
Best Indian Web Series: असुर (ASUR)
यह कहानी एक साइको किलर पर आधारित है, जो कि अपने आप को कलयुग का कली मानता है। और एक के बाद एक शहर के सभी अच्छे लोगों का कत्ल कर रहा है। Arshad Warsi इसमें आपको पुलिस के रोल में देखने को मिलते हैं। वेब सीरीज को 8.4 imdb रेटिंग प्राप्त है। इस वेब सीरीज को भी आप PRIME VIDEO पर देख सकते है। इसका अभी तक दो सीजन आ चुका है। सस्पेंस से भरी इस WEB SERIES की स्टोरी को आप एक ही बार में खत्म करने से नहीं रोक पाओगे।

Leave a Comment